
Bhanpur, Basti : बुधवार को दोपहर के समय डुमरियागंज मार्ग पर टेम्पो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टेम्पो सब्जी लादकर भानपुर बाजार की ओर जा रहा था, तभी तकियवा गांव के पास भानपुर से मोटरसाइकिल पर आ रहे 20 वर्षीय दिलशाद पुत्र अख्तर अली और उसके साथी 16 वर्षीय साहिल पुत्र सलमान मोहम्मद की टेम्पो से टक्कर हो गई।
टक्कर में दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल को एम्बुलेंस से सीएससी भानपुर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मृतक दिलशाद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जबकि साहिल अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था।
सोनहा थाना प्रभारी चंदन कुमार और असनहरा चौकी प्रभारी शशांक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, घटना का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!