
Rudhauli, Basti : स्थानीय थाना क्षेत्र के भीटा गाँव में आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठियाँ चलीं, जिसमें एक व्यक्ति को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने वादी की तहरीर पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भीटा गाँव के प्रिंस यादव और चन्द्रदेव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। चन्द्रदेव के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और इसकी सूचना रुधौली थाने पर दी। धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया है कि उसके भतीजे प्रिंस यादव को उसी के गाँव के चन्द्रदेव पुत्र गंगा सागर व गंगा सागर पुत्र स्व. राम अधीन ने गाली-गलौज करते हुए मारा-पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं।
उक्त प्रकरण में वादी की तहरीर पर धारा 115(2), 352, 351(3), 118(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में जेल भेजा है।