
परशुरामपुर, बस्ती : परशुरामपुर पुलिस तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रात्रि चेकिंग के दौरान 1.010 ग्राम नाजायज मार्फीन अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ से ऊपर के साथ अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व स्वाट टीम ने रविवार रात ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर की तरफ जाने वाले रोड पर रात्रि चेकिंग किया।
मुखबीर खास द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से एक व्यक्ति व उसके साथ एक महिला बच्चों के साथ अरजानीपुर की तरफ कुछ मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सघनता से चेकिंग की जा रही थी कि थोड़ी ही देर में देखा गया कि एक कार कस्बा परशुरामपुर की तरफ से अरजानीपुर की तरफ आ रही है। वाहन को रोककर तलाशी लेते हुए एक व्यक्ति व महिला को नीचे उतारकर नाम पता पूछा गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम रामअधार यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परशुरामपुर बताया तथा महिला ने अपना नाम गुडिया पत्नी रामअधार निवासी अरजानीपुर बताया।
गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले में नाजायज मार्फीन,स्मैक मिला तथा 3000/- रुपये नकद, एक मोबाइल वीवो कंपनी का पारदर्शी कवर लगा हुआ बरामद हुआ। अभियुक्ता गुडिया पत्नी रामअधार के कब्जे से महिला आरक्षी की तलाशी में 1200/- रुपये नकद बरामद हुए।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा नं. 249/25, धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल










