
छावनी, बस्ती : साइबर स्वाट टीम और साइबर थाना द्वारा फोन चोरी कर खाते से 89,100 रुपये का फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
सूर्यनाथ पाठक, पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, ग्राम सौरी, पोस्ट शंकरपुर, थाना छावनी, ने तहरीर दी कि दिनांक 25.12.2025 को उनका मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से चोरी कर लिया गया। पीड़ित के मुताबिक, दिनांक 27.12.2025 को जब वह एटीएम से पैसा निकालने गए, तो ज्ञात हुआ कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से लगभग 89,100 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया।
संबंधित मामले में थाना साइबर क्राइम में मु.अ.सं. 61/2025, धारा 318(4)/319(2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही थी।
विवेचना के क्रम में साइबर स्वाट टीम और साइबर थाना टीम द्वारा अभियुक्त प्रिया पाठक और सूरज पाठक को गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाइल और सम्पूर्ण धनराशि 89,100 रुपये बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार त्रिपाठी, साइबर स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रितेश कुमार सिंह, आ. दीपक राय, आ. सौरभ मिश्रा, आ. हरिओम सिंह, म.आ. बबीता, इशांत कुमार और ऋषिवेद्र तिवारी शामिल रहे।
यह भी पढ़े : बस्ती शहर में ठंड का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन और कारोबार पर पड़ा व्यापक असर













