
Basti: वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोमवार को लगभग तीन बजे बहराइच से केला लादकर देवरिया जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया और पलट गया। चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और देखा कि डीसीएम पलटा हुआ है। चालक शब्बीर निवासी नानपारा और खलासी अमन उसमें फंसे हुए थे। दोनों को बाहर निकाला गया और उन्हें मामूली चोटें आईं।
इस हादसे के कारण सड़क पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस सुबह छह बजे ही मौके पर पहुंची। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। अनेक गाड़ियों को सालटोआ से मानिकचंद होते हुए बस्ती पहुंचना पड़ा। इसी तरह बस्ती से डुमरियागंज जाने वाले यात्रियों को मानिकचंद होकर मार्ग बदलना पड़ा।
दिन में लगभग ग्यारह बजे पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क पर पड़े डीसीएम को सड़क के किनारे कराया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार