
Basti : कोहरे की धुंध के कारण शुक्रवार सुबह कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी–दुद्वी मार्ग पर बेइली के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत के बाद पीछे आ रही एक कार सहित कुल पाँच वाहन आपस में टकरा गए। इनमें तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो में हल्की टक्कर की जानकारी मिली है।
हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पिकअप चालक को तत्काल कलवारी सीएचसी भेजा, जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
पिकअप UP 51 AT 7034 और ट्रेलर UP 50 CT 0191 की आमने–सामने टक्कर में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक मनीष कुमार, निवासी बारी नगर बाजार अमोड़वा, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घना कोहरा लगातार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।












