बस्ती : राम जानकी मार्ग पर बैरागल में बनकर तैयार टोल प्लाजा, अक्टूबर में होगा शुरू

बस्ती : दीपावली तक राम जानकी मार्ग स्थित जिले के दुबौलिया ब्लॉक के बैरागल में स्थापित होने वाले चौथे टोल प्लाजा का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद आवंटित कंपनी उस पर टोल वसूलने का काम शुरू कर देगी। इस प्रकार अब वाहन मालिकों को यहां चौथे टोल प्लाजा पर भी टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

श्रीराम जानकी मार्ग स्थित दुबौलिया-बैरागल में टोल प्लाजा के लिए कार्यालय भवन बनकर तैयार हो चुका है और अब लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से लेन पिच का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी एनएच खंड के अभियंताओं की टीम का दावा है कि दीपावली तक यह काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद आवंटित कंपनी टोल को सक्रिय कर देगी।

अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती जिले के चौकड़ी व मड़वानगर के अलावा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के अक्सड़ा चौराहे पर टोल प्लाजा स्थापित है। जहां से प्रतिदिन लगभग 50 हजार वाहनों को टोल अदा करना पड़ता है। अभी तक जिले के वाहन मालिकों को यहां आए दिन टोल को लेकर वाद-विवाद झेलना पड़ता है। जबकि लगभग आठ साल पहले तत्कालीन डीएम डॉ. राजशेखर ने जिले के वाहन स्वामियों को आधार कार्ड लेकर वाहन निकालने की सुविधा दी थी। बावजूद इसके आए दिन इन तीनों टोल प्लाजा पर टोल अदायगी को लेकर टोल कर्मियों और वाहन स्वामियों में विवाद होता रहता है।

इधर जब श्रीराम जानकी मार्ग स्थित दुबौलिया ब्लॉक के बैरागल में चौथा टोल प्लाजा चालू हो जाएगा तो जिले के वाहन स्वामियों को फिर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जबकि विवाद व टोल से बचने के लिए वाहन स्वामी इसी राम जानकी मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं। इस प्रकार अब जहां जिले के वाहन स्वामियों के सामने दुश्वारी आएगी, वहीं टैक्स चोरी कर निकलने वाले गैर जनपदों के वाहनों की राह अब बंद हो जाएगी।

जिले के वाहन स्वामी और वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र सिंह भेलवल, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद सिंह मुड़ियार, समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायन शुक्ल कक्कू और वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. आरके यादव ने कहा कि जिले में मानकविहीन तीन टोल प्लाजा पहले से ही स्थापित हैं। इधर चौथा टोल प्लाजा बनने के बाद जिले के वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी को एक गाइडलाइन जारी करनी चाहिए।

अक्टूबर में पूरा हो जाएगा टोल प्लाजा का कार्य

श्रीराम जानकी मार्ग पर बैरागल में टोल प्लाजा के लिए कार्यालय भवन का निर्माण पूरा हो चुका है और लेन पिच का कार्य किया जा रहा है। उसके बाद आवंटित कंपनी अपना शेड व अन्य कार्य शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें