
Calvary, Basti : जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छरदही पेट्रोल पंप के पास कुदरहा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गायघाट निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र छब्बू गुप्ता, सुखई गुप्ता पुत्र जैतु गुप्ता तथा गौरा निवासी बृजेश चौहान पुत्र डीडी प्रसाद एचएफ डीलक्स बाइक से पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद गायघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद रामचंद्र गुप्ता और सुखई गुप्ता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जबकि बृजेश चौहान का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है।
दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










