Basti : झोला छाप डॉक्टर का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती वसूलने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मखौड़ा धाम,बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से अपहरण कर पचास हजार रुपया कि फिरौती लेने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

विरेन्द्र सिंह पुत्र श्री हरिराम ग्राम तंगोर थाना शाहबाद मारकण्डा जिला कुरुक्षेत्र प्रान्त हरियाणा जो कि कस्बा परसरामपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर आकर आयुर्वेदिक औषधि बेचने करने का काम करते थे। जिसे एक सफेद रंग की स्कार्पियों नं0 UP33BF0033 पर चार व्यक्तियों द्वारा जबदस्ती उठाकर ले जाकर अयोध्या में देवकाली के पास उनके दो ए0टी0एम0 से 50 हजार रूपये निकाल लिये एवं छोड़ कर भाग गये। इस सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर मु0अ0सं0 370/2025 धारा 140(2)/309(4) बीएनएस बनाम स्कार्पियों नं0 UP33BF0033 पर सवार चार अज्ञात के नाम पंजीकृत किया गया था। उक्त में साक्ष्य संकलन व खुलासे हेतु टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर हैदराबाद बगिया में पुलिस द्वारा छापा मारकर तीन अभियुक्तों को मय वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह गैंग ज्यादातर झोला छाप डॉक्टर्स को टारगेट करता है क्योंकि ये शिकायत नहीं करते हैं। गैंग के सभी सदस्यों के इलेक्ट्रानिक डिटेल्स तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही इनके वॉयस सैंपल फोटोग्राफ,, डोजियर तैयार की जा रही है। अपहृत डाक्टर सकुशल बरामद है । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह ,प्रभारी एसओजी विकास यादव,उ0नि0 झारखंडेय पांडे, उ0नि0 महेंद्र सिंह, उ0नि0 उमेश वर्मा, हे0का0 राघवेंद्र दुबे, हे0का0 राजेश कुमार सिंह, का0 लवकुश सिंह, शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें