बस्ती : पुलिस द्वारा तेरह नफर वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

हर्रैया, बस्ती : पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा 13 नफर वारंटी अभियुक्त गज्जर पुत्र रुपनारायन साकिन खेमराजपुर, कृष्णा तिवारी पुत्र जैकरन साकिन पनेरा भारी, वीरेंद्र कुमार पुत्र गोविंदलाल साकिन खम्हरिया गंगाराम, नागमणि उर्फ शिव प्रसाद पुत्र हरीराम साकिन खेमराजपुर, बब्लू पुत्र खेदू उम्र लगभग 38 वर्ष साकिन खेमराजपुर, दिल्लू पुत्र रुपनारायन साकिन खेमराजपुर, श्याम बहादुर पुत्र रामतीरथ साकिन मुरादीपुर, राज पांडेय पुत्र हनुमान साकिन अज्ञात, मोहित पुत्र रामचंद साकिन राजघाट वार्ड नंबर 01 अंबेडकर नगर, बागवान उर्फ विजय कुमार पुत्र वीरे सोनकर साकिन हनुमानगढ़ी कस्बा हर्रैया, गुरुदेव उर्फ गुड्डू सोनकर साकिन वार्ड नंबर 04 खटीकहिया कस्बा हर्रैया, विजय बहादुर पुत्र सियाराम साकिन जीवधरपुर तथा सुनील कुमार गौड़ पुत्र हृदयराम गौड़ साकिन उमरिया गंगाराम को गिरफ्तार किया गया।

सभी वारंटियों को नियमानुसार कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
उपनिरीक्षक राजबहादुर कौशिक, उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव, उपनिरीक्षक चंद्रभान चौहान, उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आज़म खां, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल हरिकेश निषाद, कांस्टेबल योगेश यादव, कांस्टेबल रोशन शुक्ला और कांस्टेबल धन्नु यादव।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें