
परशुरामपुर, बस्ती : थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने घर के पीछे लगी खिड़की की सरिया काटकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
गुरुवार की रात अर्जुन प्रसाद शुक्ल, पुत्र रामचंद्र शुक्ल, का परिवार भोजन करके सो गया था। देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगी खिड़की की सरिया काटकर कमरे में प्रवेश कर लिया। चोरों को अलमारी की चाबी भी मिल गई, जिससे उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर अलमारी में रखा चेन, अंगूठी, पायल, बिछुआ और ₹2,25,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह जब घरवालों की आंख खुली और कमरे में जाना चाहा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। यह देखकर परिवार के होश उड़ गए। दरवाजा तोड़कर जब वे अंदर गए, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी।
परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी की लिखित सूचना अर्जुन प्रसाद शुक्ल ने परशुरामपुर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्रवासी पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय