
Basti : घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर जेवरात समेत बिजली के तार चुरा ले गए। मामला परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेलहूपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार ढेलहूपुर गांव निवासी रामलाल यादव का परिवार गुरुवार की रात भोजन करने के बाद बाहर सो रहा था। इसी बीच रात में चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। कमरे में बेड बॉक्स खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा बिजली की तार का बंडल केबल चुरा ले गए।
शुक्रवार की सुबह जब रामलाल जागे तो दरवाजे का ताला टूटा देख दंग रह गए। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। परशुरामपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश