
हर्रैया, बस्ती। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में अज्ञात चोर एक मकान पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुस गये तथा बाक्स और आलमारी में रखा डेढ़ लाख कीमती जेवरात व 45 हजार रुपये तय नकदी चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस मामले छानबीन कर रही हैं। हर्रैया थाना क्षेत्र बरहपुर गांव निवासी अजय कुमार वर्मा पुत्र रामदीन अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह भोजनोपरान्त रात में घर के बरामदें में सो रहे थे।
चोरों ने घर पीछे की दिवाल में सेंध काटकर कमरे में प्रवेश किया। जहां आलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा गले सोने हार, चांदी पायल,कान झुमकी सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का जेवरात व 45 हजार नकदी चुरा ले गए। सुबह जब स्वजन कमरे का ताला खोलकर कर अंदर गए तो आलमारी व बाक्स ताला टूटा व सामान बिखरा पड़ा देख भौंचक रह गए। कमरे में बाहर से पीछे दिवाल में सेंध कटा हुआ था और घर में सामान विखरा पड़ा हुआ था।
सूचना पर पहुंची डायल 112 व हर्रैया पुलिस ने घटना की छानबीन किया। पीड़ित परिवार से पूछताछ किया। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची हैं। घटना की छानबीन की जा रही है।