
Bhanpur, Basti : बस्ती जिले में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से पुलिस के गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। टिनिच पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरों ने हाथ साफ किया, जबकि बाजार में गश्त करती रही पुलिस। चोरों ने दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
नकबजनी कर दुकान में घुसे चोरों ने 3.5 लाख रुपए कीमत के दो दर्जन मोबाइल, नगदी और अन्य सामान की चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोनहा नगर के बाद, बीती रात गौर थाना क्षेत्र के टिनिच बुद्ध बाजार में चोरी की घटना ने बाजार में दहशत का माहौल बना दिया।
बीच बाजार हुई चोरी की इस बड़ी घटना के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है। जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, अरविंद मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में पीछे से नकब काटकर चोरों ने चैनल का ताला तोड़ा और घुस गए। साथ में उन्होंने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले लिया।
बाजार में पूरी रात पुलिस का पहरा रहा, लेकिन गश्त के बावजूद पुलिस को घटना की भनक नहीं लगी।
टिनिच बुद्ध बाजार में अरविंद मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेंटर में चोरी के बाद पुलिस अलर्ट हुई और जांच शुरू की। पीड़ित अरविंद चौधरी ने थाना गौर पुलिस को तहरीर दी। टिनिच बाजार में लगे अन्य सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है।
घटना में मोबाइल, नगदी और अन्य सामान मिलाकर चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं, मौके पर फोरेंसिक टीम और गौर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।












