बस्ती : प्राथमिक विद्यालय में किचन का ताला तोड़कर चोरी

मखौडाधाम ,बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जमौलिया पाण्डेय के किचन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंच बहादुर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार को सुबह जब विद्यालय पर पहुंचे तो किचन सेट का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा एक गैस सिलेंडर, दो बडा भगौना तथा दो छोटा भगौना राशन इत्यादि गायब थे ।

उन्होंने दी गयी तहरीर में यह भी बताया है कि बीते 15 जून को विद्यालय के एक कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कक्ष में लगा टिल्लू पंप भी चुरा लिए थे। थानाध्यक्ष परशुरामपुर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें