बस्ती : डुमरी गाँव में रास्ते पर लगा टावर ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत, हटाने की मांग

रुधौली, बस्ती : तहसील क्षेत्र के राजस्व गाँव डुमरी में अवैध तरीके से लगाया गया टावर ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से टावर हटाने की मांग की है। डुमरी गाँव के प्रेम नारायण सिंह, मनोज सिंह सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि टावर की वजह से गाँव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गाँव के कई किसानों को अपने खेतों में जाने का सिर्फ वही एकमात्र रास्ता है। दूसरी ओर गाँव का पानी निकलने का नाला भी है, लेकिन टावर बाधा बना हुआ है। ऐसी दशा में गलत तरीके से लगाए गए टावर को हटाया जाना आवश्यक है।

इस मामले में स्थानीय थाने में विगत मई माह में हल्का लेखपाल द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच रुधौली पुलिस द्वारा की जा रही है।

यहाँ बता दें कि डुमरी गाँव के चन्द्र प्रताप सिंह पुत्र केसरी सिंह द्वारा अपनी आबादी की 2500 वर्ग फीट भूमि मार्च 2023 में टावर लगाने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मुंबई के पक्ष में 20 वर्षों के लिए लीज पर देने का समझौता किया गया है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि चन्द्र प्रताप ने अपनी भूमि में टावर न लगवाकर उससे सटी हुई भूमि, जो सरकारी रास्ता है और जिसमें गाँव से निकलने वाले पानी के लिए नाला भी है, उस भूमि पर लगवा दिया गया।

मामले की जानकारी होने पर इसकी शिकायत तहसील मुख्यालय से लेकर जिलाधिकारी बस्ती तक की गई। तहसील प्रशासन ने जब भूमि की पैमाइश करवाई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद मई माह में हल्का लेखपाल हबीबुल्लाह ने चन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी जांच रुधौली पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। विवेचक द्वारा चार्जशीट भी भेजी गई है। जहाँ तक सरकारी भूमि को खाली कराने की बात है, तो इसमें राजस्व अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भूमि को खाली कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें