
Kalvary, Basti : जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत माझा खुर्द स्थित सरयू नदी के टांडा पुल पर गुरुवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। चार दिन पूर्व नदी में कूदे नगर थाना क्षेत्र के खड़ौहा खुर्द निवासी मनीष गौतम की तलाश में एनडीआरएफ टीम अभियान चला रही थी। तभी अचानक एक अन्य युवक पुल से छलांग लगा बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक मोटरसाइकिल से पुल पर पहुंचा, बाइक खड़ी की और बिना कुछ कहे सीधे नदी की तेज धारा में कूद गया। अचानक हुई इस घटना से सर्च ऑपरेशन में लगी एसडीआरएफ टीम भी चौंक गई, लेकिन टीम ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया और साहसिक प्रयास करते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवक की पहचान वीरेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी चकदहा (थाना कलवारी) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और आत्महत्या करना चाहता था। पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, इस मानवीय और त्वरित कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ व पुलिस की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कदम न उठाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।