Basti : गैस सिलेंडर फटने से छप्पर का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Calvary, Basti : चिलवनिया गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में गैस सिलेंडर फटने से एक ग्रामीण परिवार का छप्परनुमा मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी का लगभग समूचा सामान नष्ट हो गया।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुनीता देवी शाम के समय रसोई में खाना बना रही थीं। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी। स्थिति बिगड़ती देख सुनीता देवी और उनके पति राम बहादुर ने तत्काल घर से बाहर निकलकर मदद के लिए शोर मचाया।

ग्रामीणों के एकत्र होने से पहले ही सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरा छप्परनुमा मकान आग की लपटों में घिर गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखा गेहूं, चावल, जेवर-गहने, कपड़े, चारा काटने की मशीन, चारपाई समेत लगभग सभी जरूरी सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य धनघटा थाना क्षेत्र के बालनपुर छपरा स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

हादसे में नुकसान का अनुमान लाखों रुपये बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें