Basti : संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर मिला किशोर का शव, गांव में मचा हड़कंप

मृतक नौशाद की फाइल फोटो

Kudraha, Basti : लालगंज थानाक्षेत्र के बगही गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोर का शव उसके कमरे में बेड पर संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बगही निवासी नौशाद (14) पुत्र हकीमुद्दीन शुक्रवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। शनिवार सुबह जब नौशाद की छोटी बहन रन्नु कमरे में झाड़ू लगाने गई, तो उसने भाई को बेड पर अचेत पड़ा देखा। बहन ने तत्काल परिजनों को सूचना दी।
कमरे में पहुंचे परिजनों ने देखा कि नौशाद मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के पिता हकीमुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को नौशाद अपनी मां की दवा कराकर घर लौटा था और रात में खाना खाकर सो गया था। सुबह उसका शव मिला। नौशाद तीन भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहता था।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष लालगंज श्री संजय कुमार और चौकी इंचार्ज कुदरहा श्री महेश कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों से गहन पूछताछ की। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज श्री संजय कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोर की मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें