
Basti: थाना क्षेत्र के ग्राम रोहदा निवासी अजय कुमार वर्मा की 9 वर्षीय लड़की मोहिनी वर्मा को सर्पदंश लिया था और उपचार के दौरान मौत हो गयी।
पीड़ित परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब मोहिनी वर्मा घर के निकट खेत में किसी कार्य के लिए गयी थी तभी किसी विषैले सर्प ने काट लिया। सर्पदंश की जानकारी होने पर परिजन मोहिनी को श्री राम जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/