
सोनहा, बस्ती : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौली उर्फ बड़ौगी के सिवान में स्थित एक बड़े तालाब में रविवार को खोरिया गांव के आशीष उम्र 16 वर्ष की डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, आशीष संतकबीर शंकर दास इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद नगर में कक्षा 11 का छात्र था। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने साथियों के साथ तालाब में कमल के फूल तोड़ने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और गांव व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आशीष डूब चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव तालाब से बरामद किया गया।
इस घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार ने बताया कि खोरिया गांव निवासी आशीष पुत्र राम लखन उम्र 17 वर्ष का शव तालाब से बरामद किया गया है। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव