Basti : शिक्षक करेंगे काली पट्टी पहनकर पढ़ाई, टेट विरोध में राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान

Basti : टेट की अनिवार्यता को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षकों का आंदोलन चरणबद्ध ढंग से जारी है। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक और संघ पदाधिकारी, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा।

7 सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया कि टेट अनिवार्यता समाप्त करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें नियमों में संशोधन कर शिक्षा अधिकार विधेयक की धारा 23 (2) की नियमावली में आवश्यक संशोधन करें, जिससे शिक्षकों की सेवा स्वतः सुरक्षित हो जाए। बीएसए ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कहा कि इसे संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि 22 सितंबर से 15 अक्टूबर तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। इसके साथ ही 24 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों से हस्ताक्षर कराएंगे। हस्ताक्षरित ज्ञापन ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा।

जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा 15 लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरियों पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन स्वयं और जनपद व विकास क्षेत्र के सभी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसमें शिथिलता न बरती जाए।

संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बीएसए को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अभय सिंह यादव, महेश कुमार, शैल कुमार शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, सरिता शुक्ला, इन्द्रसेन मिश्र, दिवाकर सिंह, देवेन्द्र वर्मा, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, आदित्यनाथ त्रिपाठी, रामपाल चौधरी, त्रिलोकीनाथ, अखिलेश चौधरी, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, रामतीर्थ, भईयाराम राव, सत्य प्रकाश पाठक, भरत राम, विपिन कुमार त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, विनोद यादव, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सुशील कुमार और मो. सलाम के साथ ही अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण


Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें