Basti: आईआईटी कानपुर से प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को बनाएंगे तकनीकी दक्ष

Basti : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय डी एल सी सी प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद बस्ती की टीम ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बस्ती जिले की टीम में आशीष श्रीवास्तव, राकेश पांडे, अजय श्रीवास्तव, रामगोपाल पाठक, हेमंत मिश्रा, संदीप वर्मा, समर बहादुर, अर्जुन सिंह, राजेश कुमार चौधरी तथा प्रमोद कुमार शामिल रहे। परिषदीय विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों में कंप्यूटर शिक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिले में पूर्व में भी कई प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में इस कार्यशाला में प्रत्येक जनपद ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने कार्यों और नवाचारों को प्रदर्शित किया। प्रश्न–उत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने विषय से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रत्यक्ष प्रयोग और प्रदर्शन कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया।

कार्यशाला में कंप्यूटर लेखन (एम.एस. वर्ड), गणना पत्रक (एम.एस. एक्सेल), प्रस्तुति निर्माण (एम.एस. पावरपॉइंट), स्क्रैच कोडिंग, प्रोग्रामिंग, कैनवा, गूगल शीट, गूगल दस्तावेज़, एचटीएमएल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस), साइबर सुरक्षा, सामाजिक माध्यम, इंटरनेट तथा आईसीटी प्रमाणपत्र निर्माण जैसे विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों ने सराहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मधुकर वार्ष्णेय (संस्थापक – प्रेमांजलि), निर्मल क्यूब, तलत ज़ोहरा, प्रभा, अनन्या, अथर्व, अनस, साद और आदिल उपस्थित रहे तथा सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), बस्ती मंडल श्री संजय शुक्ला ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाएगा और बच्चे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में और बेहतर सीख पाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री अनूप कुमार ने इसे जनपद की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें