
- शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिये पहल करे सरकार- डॉ. अरविन्द कुमार निषाद
Basti : सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि टेट परीक्षा के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद केन्द्र सरकार रचनात्मक हस्तक्षेप करें अन्यथा 20 लाख से अधिक शिक्षकों के समक्ष नौकरी बचाने का संकट उत्पन्न हो जायेगा।
ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद ने कहा कि केन्द्र सरकार तत्काल प्रभाव से लाखों शिक्षकों की नौकरी बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाये जाय। शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना भी सरकार का महत्वपूर्ण दायित्व है।
प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से महासंघ के महामंत्री अटल बिहारी गौड़, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, राजकुमार, अंगद पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद सिंह, पंकज गिरी, विजय गिरी, रामकेवल, हरि प्रसाद यादव, जर्नादन शुक्ल, अमरेन्द्र चौधरी, राहुल द्विवेदी, विशाल शुक्ल, दयाशंकर गौड़, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अविनाश शुक्ल, धर्मेश मिश्र, गिरजेश उपाध्याय, कन्हैयालाल यादव, दुःखराम चौधरी, कान्ती वर्मा, सुनील मिश्र, प्रमोद तिवारी, अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, इजहारूल हक, प्रमोद ओझा, अतुल सिद्धार्थ सिंह, तौव्वाब अली, दीपक सिंह प्रेमी, मो. कयूम, धर्मेन्द्र पाण्डेय, विनय पाण्डेय, स्कन्द मिश्र, के साथ ही अनेक शिक्षक और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे।