
- बस्ती में छात्रों की ऑन लाइन उपस्थिति नहीं लेंगे शिक्षक
- वेतन रोका गया तो निर्णायक आन्दोलन- उदयशंकर शुक्ल
Basti : शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ऑन लाइन छात्रों की उपस्थिति, टेट अनिवार्यता से मुक्ति की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि समस्याओं का तत्काल प्रभावी निस्तारण कराया जाय।
शिक्षक शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रदेशीय और जनपदीय शिक्षा विभाग के अधिकारी वेतन रोकने की धमकी देकर छात्रों की ऑन लाइन उपस्थिति शासन को गुमराह करके कराना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि टेट अनिवार्यता से मुक्ति के लिये केन्द्र और राज्य सरकार पहल करे और ऑन लाइन छात्रों की उपस्थिति का अकारण दबाव न बनाया जाय। निर्णय लिया गया कि जनपद के शिक्षक छात्रों की ऑन लाइन उपस्थिति नहीं लेंगे।
चेतावनी दिया कि यदि छात्रों की ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर वेतन रोकने की कार्यवाही किया गया तो संघ निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगा। मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा आदि को भेजे ज्ञापन में चयन वेतन मान और प्रोन्नत वेतनमान जारी कराये जाने की मांग किया गया है।
यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह एवं शिक्षक संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।










