Basti : टेट परीक्षा अनिवार्य किये जाने के मामले में शिक्षकों और जन प्रतिनिधियों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  • केन्द्र और प्रदेश सरकारें करे वैधानिक प्रभावी पहल- उदयशंकर शुक्ल

Basti : टेट परीक्षा अनिवार्य किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर शिक्षकों का चरणबद्ध संघर्ष जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महेश शुक्ल, विधायक महेन्द्रनाथ यादव, राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ और मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग किया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किए जाने के प्रकरण में केन्द्र सरकार, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री आगे आकर इस समस्या का हल ढूढने का प्रयास करें अन्यथा देश के 15 लाख से अधिक शिक्षकों के समक्ष नौकरी का संकट उत्पन्न हो जायेगा।

ज्ञापनों को देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने मांग किया कि शिक्षकों की भावनाओं और वेदना से प्रधानमंत्री और केन्द्र और उत्तर प्रदेश सहित राज्यों की सरकारों को अवगत कराने के साथ ही इसका सर्वमान्य हल ढूढा जाय जिससे शिक्षक अनिश्चितता के दौर से मुक्त हो सके। कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें तत्काल प्रभाव से लाखों शिक्षकों की नौकरी बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम उठाये । शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना भी सरकार का महत्वपूर्ण दायित्व है।
यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद विधायकों ने आश्वस्त किया है कि वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र देकर समस्या के शीघ्र समाधान कराये जाने का आग्रह करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रीता शुक्ला, सन्तोष शुक्ल, दिवाकर सिंह, शैल शुक्ल, मो. सलाम, सत्य प्रकाश पाठक, अनिल कुमार द्विवेदी, चन्द्रभान चौरसिया, अजय कुमार भारती, विजय कुमार, मारूफ खान, विवेकानन्द चौरसिया, विनोद यादव, विजय प्रताप वर्मा, विनोद कुमार गौतम, विनय कुमार, त्रिलोकीनाथ, राजेश कुमार, जितेन्द्र बहादुर, अनिल कुमार सिंह, लालजी, विजय कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें