Basti : संडे ऑन साईकल – 1093 लोगों ने दिया “स्वस्थ बस्ती, स्वस्थ भारत” का संदेश

  • युवा एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण व नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का संयुक्त आयोजन
  • अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी युवाओं के साथ चलाई साइकिल, फिटनेस के संदेश के साथ उमड़ा जोश और उत्साह

Basti : रविवार का दिन ऊर्जा, उत्साह और स्वस्थ जीवन के संदेश से सराबोर रहा। युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संडे ऑन साईकल कार्यक्रम में 1093 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज से हुआ और समापन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हुआ, जहां पूरे मार्ग पर युवाओं, स्कूली बच्चों, अधिकारियों और नागरिकों ने साइकिल चलाकर स्वस्थ बस्ती, स्वस्थ भारत का सशक्त संदेश दिया।

सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था। संडे ऑन साईकल का उद्देश्य केवल साइकिल रैली भर नहीं था, बल्कि इसका मकसद था — स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, पर्यावरण प्रदूषण को कम करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना। कार्यक्रम में बच्चे, महिलाएँ, छात्र-छात्राएँ, अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी एक साथ “स्वस्थ बस्ती, स्वस्थ भारत” का नारा लगाते हुए साइकिल चलाते रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन बस्ती के युवाओं की प्रतिबद्धता और समाज की एकता का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हर रविवार को साइकिल चलाने की यह परंपरा जारी रहे। ‘संडे ऑन साईकल’ केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक निरंतर आंदोलन बनेगा।

सभी प्रतिभागियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम सबका अगला पड़ाव 19 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बस्ती मैराथन है। सभी को उसमें भी शामिल होकर ‘फिट बस्ती, फिट भारत’ का संदेश देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार, जगदीश शुक्ल, सरोज मिश्र, रामविनय पाण्डेय, हिना खातून, स्वाति, संजय अग्रवाल, जितेंद्र शाही, अमित यादव, संगीता यादव, मृदुल तिवारी, आशुतोष मिश्र, सत्येंद्र बहादुर पाल, विनय त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, बृजभूषण पाण्डेय, गीता उपाध्याय, आलोक पाण्डेय आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मेंं सरगम सुर म्यूजिक समूह के शिवम कुमार, ओम त्रिपाठी, समृद्ध लखमानी, आयुष मिश्रा, देवांश जायसवाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें