
Makhoda Dham, Basti : विक्रमजोत सहकारी गन्ना समिति के अंतर्गत शुगर मिल रौजागांव के गन्ना क्रय केंद्र धेनुगांव में तौल टिकट न मिलने से आक्रोशित गन्ना किसानों ने हंगामा मचाते हुए गन्ने का तौल बंद करा दिया और जमकर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को रघुनंदन सिंह, कृष्ण जीवन सिंह, सर्वजीत सिंह, सूबेदार, जिलेदार, रामदौर पासवान, रामस्वरूप मौर्य, रघुनाथ तिवारी सहित सैकड़ों किसान तौल कांटे पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। किसानों का कहना है कि जिनके पास खेती का रकबा ही नहीं, उनकी पर्चियां लगातार आ रही हैं और गरीब किसानों के गन्ने औने-पौने दामों पर नगद खरीदकर बेचे जा रहे हैं। वहीं पर्ची न मिलने पर किसान बेबस हैं और शोषण का शिकार बन रहे हैं।
गन्ना तौल बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रौजागांव चीनी मिल के सीडीओ विनोद कुमार सिंह ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन भी दिया, पर किसानों का आक्रोश कम नहीं हुआ और तौल शुरू नहीं हो पाई।
इस संबंध में सरकारी गन्ना समिति विक्रमजोत के सचिव अंगद वर्मा का कहना है कि धेनुगांव क्रय केंद्र के किसानों द्वारा शिकायत मिली है, जिसके संबंध में आरोपित किसानों को नोटिस दिया गया है। समय पर अभिलेख उपलब्ध न कराने पर उनके सट्टे को लॉक कर कार्यवाही की जाएगी।










