Basti : उपखंड अधिकारी ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

Basti, Saltoa : विद्युत उपखंड कार्यालय में आए हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार यादव ने सुना और संबंधित विभागीय अधीनस्थों को मामलों का निस्तारण करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिए।

उपभोक्ताओं ने बताया कि गौखोर फीडर पर मुख्य सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। वर्तमान में बारिश होने के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से गिरकर घायल होने का खतरा और बढ़ गया है।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को पहले ही दे दी गई है। इस दौरान अवर अभियंता जगतराम, नीरज पांडेय, अभिषेक सहित अनेक उपभोक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें