
- पीएम श्री स्कूल मूडघाट की फलक अंसारी ने उत्तीर्ण किया विद्या ज्ञान परीक्षा
Basti : पीएम श्री स्कूल मूडघाट के कक्षा 5 के छात्रा फलक अंसारी का चयन विद्याज्ञान परीक्षा के प्रथम चरण हेतु हो गया है। विद्याज्ञान विद्यालय देश के विभिन्न राज्यों में अपने उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है और इसमें बच्चों को कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक पूरी तरह निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। पीएम श्री विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 5 की होनहार छात्रा फलक अंसारी ने इस वर्ष विद्याज्ञान परीक्षा हेतु प्रवेश पर परीक्षा दी थी। जिसका प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया है और फलक का चयन द्वितीय चरण हेतु किया गया है। विद्याज्ञान विद्यालय की तरफ से उसके परिजनों को संबंध में दूरभाष पर सूचना दी गई है। फलक को 31 जनवरी को विद्याज्ञान सीतापुर में जाकर द्वितीय चरण की परीक्षा और प्रवेश की अन्य औपचारिताओं को पूरा करना है।
फलक के माता पिता गरीब है मजदूरी करके जीवन यापन करते बन। प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने बुधवार को विद्यालय में फलक अंसारी उसकी मां आमिना खातून तथा उसके शिक्षक विनय चौधरी को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, अश्वनी कौशिक, एकता सिंह सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी।











