Basti : मूर्ति विसर्जन पर कड़ी निगरानी, प्रशासन व पुलिस ने किया संयुक्त फ्लैग मार्च

Sonha, Basti : दुर्गा पूजा और दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम भानपुर हिमांशु व प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने पैदल मार्च निकालकर क्षेत्रवासियों से अपील की कि दुर्गा पूजा त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।

प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स व एसडीएम भानपुर के साथ पैदल गश्त की गई। उन्होंने कहा कि सोनहा थाना क्षेत्र में लगातार गोष्ठियों का आयोजन और पैदल गश्त कराई जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अराजक तत्वों से निपटने के लिए आम जनता सोनहा पुलिस का सहयोग करे।

मूर्ति विसर्जन आयोजकों से कहा गया है कि शांति माहौल में मूर्ति विसर्जन करें। डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है। मूर्ति विसर्जन में पुलिस का सहयोग करें।

एसडीएम भानपुर हिमांशु ने बताया कि तहसील भानपुर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान सभी लेखपाल व कानूनगो को यह जिम्मेदारी दी गई है कि शांति माहौल में मूर्ति विसर्जन कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग कानून का सम्मान करें और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें