
Harraiya, Basti : उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में थाना हर्रैया में क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह और उनकी पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के संयुक्त तत्वावधान में थाना क्षेत्र हर्रैया में ओवरलोडिंग वाहनों, विशेष रूप से गन्ना लदे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान दो ट्रकों को दस्तावेजों के अभाव में सीजर किया गया, जबकि तीन ट्रक और चार ट्रैक्टर-ट्रालियों का चालान किया गया और कुल ₹2,04,250/- का जुर्माना वसूला गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर चलती रहेगी और ओवरलोडिंग करने वाले वाहन स्वामियों/चालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक भार न लादें और यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।











