
Sonha, Basti : भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदिया के बैलौडी शुक्ल, सिघौनी, हाथा खुर्द, चमरौहा, अटरा यादव पुरवे के सिवान में छुट्टा पशुओं से किसानों के गेहूं के फसलों का काफी नुकसान हो रहा है।
प्रगतिशील किसान एवं युवा समाजसेवी रिंकू शुक्ला ने बताया कि इन दिनों किसानों के गेहूं के फसलों को दिन-रात एक करके छुट्टा पशु नुकसान पहुँचा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं।
जिलाधिकारी बस्ती को एक पत्र देकर छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग करते हुए किसानों ने बताया कि अगर समय रहते ही छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में नहीं भेजा गया, तो किसानों का गेहूं का फसल नष्ट हो जाएगा और उन्हें भुखमरी के कगार पर पहुंचना पड़ेगा।
रिंकू शुक्ला ने बताया कि वर्षों से ग्राम पंचायत हरदिया क्षेत्र के अटरा सिवान में छुट्टा पशु किसानों का फसल नष्ट करते आ रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि रजनीश चौधरी ने बताया कि अगर समय रहते ही जिम्मेदार लोग छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में नहीं भेजेंगे, तो क्षेत्र के किसानों का गेहूं का फसल नष्ट हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर किसानों के गेहूं के फसल को नुकसान से बचाने की मांग की है।
हरदिया गांव के नागेंद्र शुक्ल ने बताया कि सिवान में छुट्टा पशुओं के चलते किसानों का गेहूं का फसल बर्बाद हो रहा है, जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्र में बने गौशाला के जिम्मेदार लोगों से भी मांग की जा रही है कि वे किसानों के गेहूं के फसलों को बचाने के लिए छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजें, ताकि गेहूं के फसलों को सुरक्षित रखा जा सके।










