
Basti : बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पुष्कर आदित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे स्वयं मुझसे मिलकर जानकारी दे सकते हैं। साथ ही, शुगर मिल से संबंधित जो भी समस्या किसानों को हो रही है, उसके लिए मिल से आए हुए प्रतिनिधियों को जानकारी देकर समस्या का समाधान कराए। किसानों को गन्ना बेचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उनके गांव के पास ही गन्ना खरीद केंद्र खोलने पर भी प्रस्ताव मांगा गया। किसानों की मांग पर नए क्षेत्र में नए खरीद केंद्र खोलने के लिए सहमति जताई गई।
किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राम मनोहर चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को गन्ना बेचने के लिए बहुत दूर न जाना पड़े, इसके लिए नजदीकी खरीद केंद्र खोले जाने चाहिए। साथ ही, किसान नेता कन्हैया ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा खरीद केंद्रों पर गन्ने की उतराई या लदाई के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए।
बैठक में आए हुए किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग भी उठाई। इस पर मिल से आए हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में चीनी उपलब्ध है, जिसे बेचकर किसानों का बकाया भुगतान जल्द ही करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में नेबुलाल, सुभाष चंद्र, सबीर कुमार चौधरी, दिनेश चंद पांडेय, विजय प्रताप सिंह सहित अनेक लोगों ने गन्ना किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार रखे। बैठक में सचिव अरुण कुमार सिंह, पटेश्वरी सिंह, अरविंद कुमार, जीत बहादुर सिंह, राकेश सिंह, राम किशोर, घनश्याम, राम कल्प सहित अनेक किसान, मिल प्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल