बस्ती: समाधान दिवस, डीएम बोले पखवाड़े के भीतर करें सभी आवेदनों का निस्तारण

रुधौली ,बस्ती: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए आवेदनों का निस्तारण समय पर और गुणवत्ता परक करें ताकि आवेदकों को बार-बार परेशान न होना पड़े। हीला-हवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। यह बातें सोमवार को रुधौली के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहीं।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होने चाहिए, वरना फरियादियों को उनके नजदीक त्वरित न्याय देने की व्यवस्था अधूरी रह जाएगी। इसलिए समस्त विभागों के कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन स्वस्थ मानसिकता के साथ करें।

आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 मामले पंजीकृत किए गए। मौके पर 3 आवेदनों का निस्तारण किया गया, शेष मामलों को संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को सौंपा गया।

आज आए हुए आवेदनों में राजस्व के 13, शिक्षा विभाग का 1, विकास विभाग के 4, सिंचाई विभाग का 1, विद्युत विभाग के 2, समाज कल्याण का 1 और नगर पंचायत से संबंधित 2 मामले शामिल रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, डीएफओ डॉ. शिरीन, उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश, तहसीलदार रवि यादव, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, बीडीओ योगेंद्र राम त्रिपाठी, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पांडेय सहित तमाम जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक व लेखपाल गण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें