
Bankati, Basti : थाना लालगंज में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने आमजन की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने की, जबकि प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार भी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सभी मामले राजस्व से संबंधित थे। इनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 13 प्रकरणों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है।
अधिकारियों ने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन










