Basti : समाजवादियों ने पुण्यतिथि पर जनेश्वर मिश्र को किया नमन

Basti : बस्ती में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विचारक जनेश्वर मिश्र को उनकी 16 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। गुरूवार को सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के योद्धा जनेश्वर मिश्र का योगदान सदैव याद किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात कर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा और राजनीतिक सक्रियता प्रदान की। युवा पीढी जनेश्वर मिश्र के विचारों से प्रेरणा ले और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधानसभा के चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत से जुट जाय।

पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व मंत्री श्रीपति सिंह, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, समीर चौधरी, मो. सलीम, जावेद पिण्डारी, हरीश गौतम, रविन्द्र यादव, गुलाम गौस, संजय गौतम, सुरेन्द्र सिंह छोटे, राजेन्द्र चौरसिया, जोखूलाल यादव आदि ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचारों के लिए संघर्ष करने वाले लोक बंधु राज नारायण को भी जनेश्वर मिश्र अपना नेता मानते थे। प्रखर वक्ता जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे।

वक्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि वह कार्यकर्ताओ और साथियों को सम्मान देने में सदा आगे रहे। छोटे लोहिया का स्पष्ट कहना था कि मुद्दे जनसंपर्क व संघर्ष से बनते हैं। छोटे लोहिया आज हमारे बीच नहीं है, उनके विचार व संघर्ष समाजवादी विचारों पर चिंतन करने वालों, राजनीति करने वालों के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे।

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को उनके पुण्य तिथि पर याद करने वालों में गुलाब सोनकर,हनुमान प्रसाद चौधरी, अरविन्द सोनकर, जर्सी यादव, नित्यराम चौधरी, घनश्याम यादव, दिनेश तिवारी, प्रमोद यादव, सहाबुद्दीन अंसारी, देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, मो. युनूस आलम, हनुमान प्रसाद गौड़, रणजीत यादव, रामभवन यादव, हिमांशु सिंह, प्रदीप यादव मुलायम, नीलू सिंह, मंशाराम कन्नौजिया, राहुल सिंह, कक्कू शुक्ल, रमेश कुमार गौतम, तूफानी यादव, लालमन यादव, रविकान्त निषाद, मो. फारूक, भोला पाण्डेय, गौरीशंकर यादव, वैजनाथ शर्मा, मधुबन शर्मा, विजेन्द्र जायसवाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े : बर्थडे गर्ल के सामने न्यूड हो गए डीएसपी व दारोगा, फिर युवती ने 12 पुलिसकर्मियों को फंसाया, मोबाइल से खुला राज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें