
Basti : जनपद बस्ती में थाना कलवारी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनरहा के पास हुई छिनैती की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, बैग, नकद धनराशि तथा वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बीते 24 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से मोबाइल दुकान का सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बनरहा अस्पताल के पास पीछे से आए अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसका बैग और मोबाइल छीन लिया। बैग में बैंक पासबुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड सहित मोबाइल रिपेयरिंग का सामान मौजूद था।
घटना के संबंध में थाना कलवारी में मु.अ.सं. 238/25 पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर रविवार 11 जनवरी 2026 को तुरकौलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक पाठक निवासी रौहलिया थाना नगर और सुरेंद्र पाण्डेय निवासी संडवलिया थाना दुबौलिया हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने तीसरे साथी कमलेश चौधरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक विवो मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल संख्या UP51 AE 5551 तथा 400 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक पाठक के विरुद्ध पूर्व में पॉक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सुरेंद्र पाण्डेय पर भी विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनके फरार साथी कमलेश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी विकास यादव, चौकी प्रभारी गायघाट राकेश कुमार मिश्र सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।










