Basti : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई घायल

Rudhauli, Basti : सोमवार को अपनी बड़ी बहन से मिलकर बाइक से घर लौट रहे भाई-बहन को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, हेलमेट पहने होने के कारण युवक की जान बच गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत रुधौली के वार्ड संख्या 10, बालेश्वरी नगर वार्ड निवासी राजेंद्र सोनी की 22 वर्षीय पुत्री प्रेमलता अपने भाई राहुल के साथ बाइक से अपनी बड़ी बहन से मिलकर वापस घर लौट रही थी। देर से लौटने के कारण रात हो गई थी और कोहरा भी घना हो गया था। इसी दौरान जब वे डुमरियागंज मार्ग पर कैडिहवा के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, भाई राहुल को ज्यादा चोट नहीं आई, क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि युवती के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें