Basti : स्थानांतरण व समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Basti : गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए अनूप कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि शासनादेश के अनुरूप जनपद में शिक्षा मित्रों का स्थानांतरण और समायोजन सुनिश्चित कराया जाए। संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद बीएसए ने आश्वासन दिया कि तत्काल प्रभाव से शासनादेश का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

शिक्षा मित्र संघ के मंडल अध्यक्ष प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने बीएसए को अवगत कराया कि शिक्षा मित्रों को समय से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस पर बीएसए ने पटल सहायक और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बिल प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अवश्य भेजा जाए।

बीएसए को ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से संघ के जिला संरक्षक संजय यादव, जिला महामंत्री दिनेश उपाध्याय, संगठन मंत्री संदीप सिंह, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पाठक, राणा प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें