Basti : एक ही सर्किल में 10 साल से तैनात चकबंदी अधिकारी पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने स्थानांतरण की उठाई मांग

Basti : कुदरहा ब्लॉक के इस्माइलपुर गांव के ग्रामीणों ने सोनूपार सर्किल के सहायक चकबंदी अधिकारी (ACO) ज्ञानेंद्र चौरसिया पर लंबे समय तक एक ही जगह तैनात रहने और मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर चौरसिया को तत्काल प्रभाव से सोनूपार सर्किल से हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी पिछले करीब एक दशक से उसी सर्किल में तैनात हैं, जिससे चकबंदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इसके चलते गांव में विवाद और गुटबाजी बढ़ गई है।

शिकायत पत्र पर गणेश चंद्र, विजय बहादुर, मुक्तनाथ, बालमुकुंद, श्रीनाथ, दामोदर, प्रमोद चंद्र, बाबूराम, हरिराम और चेतराम समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

इस संबंध में एसओसी ने स्पष्ट किया कि सोनूपार सर्किल में कई हल्के आते हैं। पहले ACO एक नंबर हल्का देख रहे थे, अब उन्हें दो नंबर हल्का सौंपा गया है। नियमों के अनुसार, एक ही सर्किल में अलग-अलग हल्कों में तैनाती संभव है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें