
बस्ती। बस्ती जिले के सोनहा में दिल्ली में हुई धमाके के बाद जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत भानपुर रूधौली तिराहा पर उपजिलाधिकारी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में संघन चेकिंग अभियान के तहत चार पहिया व दो पहिया वाहनों का चेकिंग किया गया। राहगीर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।
सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने अपने फोर्स के साथ नवम्बर माह में यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर सभी दो पहिया व चार वाहनों के चालक को हेलमेट व सीटबेल्ट, कागजातों को लेकर सड़कों पर चलने का नियम का पालन करने को कहा। और राहगीरों से पूछताछ भी की गई।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर मजिस्दो व मन्दिर पर भी बारीकियों से जांच-पड़ताल किया जा रहा है। नवम्बर माह यातायात नियमों का अभियान के तहत सभी दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनना जरूरी बताया है। प्रतिदिन बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर भानपुर, नरखोरिया, पचमोहनी, सल्टौआ, दुबौली भिरिया चौराहा सहित आदि स्थानों पर पैदल गश्त किया जाता है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जाती है।
चार पहिया वाहनों पर सीटबेल्ट पहनना जरूरी बताया है। यातायात नियमों का पालन न करने पर वाहनों का चालान कर दिया जाता है। दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना से क्षेत्रवासियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। किसी भी समय कोई सामान हो, चाहे कोई व्यक्ति संदिग्ध हालात में दिखाई पड़े, तो तत्काल सीयूजी नंबर 9454403123/112 पर डायल करें। सोनहा पुलिस 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है।
नगर पंचायत भानपुर के समाजसेवी राजाराम तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि सोनहा पुलिस के कामकाज से आम जनता भयमुक्त वातावरण में काम कर रही है। आम जनता को न्याय मिल रहा है। दलालों को थाना के अन्दर प्रवेश करना मनाही है। थाना पर धनउगाही नहीं हो रही है। एसएचओ चन्दन कुमार से आम जनता बहुत खुशहाल है।
यह भी पढ़े : बदलते बिहार का चुनावी सफर! 2020 से 2025 तक राजनीति का रुख, चेहरों से लेकर जनमत तक सब बदल गया












