Basti : एएसडी अनुपात अधिक पाए जाने पर भड़के एसडीएम, खुद संभाली कमान

Rudhauli, Basti : एसआईआर में विधानसभा क्षेत्र रुधौली के नगर पंचायत रुधौली की समीक्षा में तीन बूथों पर एएसडी ख़राब पाए जाने पर एआरओ / उप जिलाधिकारी हिमांशु कुमार ने बीएलओ की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। समीक्षा में 40% से अधिक एएसडी पाए जाने पर उन्होंने खुद कमान संभाली। यहाँ बतादें कि बीएलओ द्वारा जिन मतदाताओं को एएसडी सूची में डाल दिया था उनके घरों पर जाकर एसडीएम ने स्वतः जाँच कर फार्म अपलोड करवाया।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र रुधौली के बूथ संख्या 309 दिलेश्वरी इन्टर कालेज की बीएलओ आराधना पाण्डेय, बूथ संख्या 310 दिलेश्वरी इन्टर कालेज की बीएलओ अनीता यादव और बूथ संख्या 314 उच्च प्राथमिक विद्यालय के बीएलओ सूर्यनाथ पाण्डेय की एएसडी यानी मृतक, शिफ्टेड, डबल, अनुपस्थित व अन्य मिलाकर कुल 40% से 45% के बीच मिली थी जिसके उपरान्त एआरओ / एसडीएम हिमांशु कुमार ने नाराजगी जताया।

उन्होंने तीनो बूथों के अन्तर्गत आने वाले इस श्रेणी के सभी मतदाताओं के घरो पर जाकर स्थिति का परीक्षण किया और उसे दुरुस्त करवा कर अपलोड करवाया। एसडीएम ने निर्धारित 11 दिसम्बर के भीतर एएसडी अनुपात 20% तक लाने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें