
Basti : बस्ती के रुधौली में उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 35 फरियादियों ने अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं। मौके पर 5 आवेदनों का तुरंत निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों के कर्मियों को निस्तारण के लिए सौंपा गया।
आवेदनों में राजस्व के 16, पुलिस के 4, विकास के 4, विद्युत के 3, पूर्ति के 4, नहर विभाग के 2, नगर पंचायत के 1 और एलडीएम विभाग का 1 मामला शामिल था। इस अवसर पर तहसीलदार रवि यादव, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी योगेन्द्र राम त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक संतोष शुक्ला, रीतेश श्रीवास्तव, लेखपाल पंकज सिंह, अंकित चौधरी, प्रमोद चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।










