Basti : रुधौली में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रदर्शन, पत्रकार हितों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Rudhauli, Basti : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुधौली द्वारा आज पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को नामित सात सूत्रीय ज्ञापन रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी को सौंपा गया, जिसमें ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा और उन्हें सुविधाएँ प्रदान करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी वर्ष 2004 के शासनादेश को संशोधित कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के तहसील स्तरीय संवाददाताओं को मान्यता प्रदान किए जाने, पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए जिला और तहसील स्तर पर गठित स्थायी समिति की नियमित बैठकें कराने तथा उसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किए जाने, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दिए जाने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की गई है।

इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने, राजधानी लखनऊ के दारुलशफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु निःशुल्क भवन उपलब्ध कराए जाने, ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान के लिए एक ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किए जाने तथा पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।

विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाएंगे और सदन में भी पत्रकारों की आवाज उठाएंगे।

गौरतलब है कि पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें शासन और प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुविधाएँ नहीं दी जातीं, जिसके कारण ग्रामीण पत्रकारों को कई गंभीर संकटों से गुजरना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीपीए के प्रदेश नेतृत्व ने पत्रकारों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक कार्य वातावरण प्रदान किए जाने का आग्रह सरकार से किया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से डॉ. एस.के. सिंह (संरक्षक), डॉ. परशुराम वर्मा (जिला संगठन मंत्री), तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, संतोष कसौधन, गुंजेश्वर सिंह, राजन चौधरी (महामंत्री), अनूप बरनवाल, असलम सादा, योगेश्वर त्यागी, शंकर यादव, नीरज और रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें