
Rudhauli, Basti : रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में सोनहा थाने में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध गैंग लीडर को मंगलवार रात में गौर कस्बे के अम्बरपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक क़ानूनी कार्यवाई करने के उपरान्त जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इसका एक सदस्य वर्तमान में जेल में है। गैंग लीडर कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश गौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाँव का निवासी है। इसके द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ अंतर्जनपदीय जिलों से बाइक की चोरी कराने का आरोप है।
इस गैंग लीडर उनके सदस्यों पर चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलो में दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली रूधौली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिशंकर पासवान, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दुबे, आरक्षी अंकित राय शामिल रहे।










