बस्ती : डीआईजी से मिले नगर पंचायत रूधौली अध्यक्ष धीरसेन निषादकहा आरोप झूठे, उन्हें षड्यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा है

बस्ती : नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने शनिवार को डीआईजी से मिलकर अपने विरुद्ध लगाए गए कथित आरोपों से संबंधित पत्र सौंपा। कहा कि उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाने की कोशिश की जा रही है। वे पूरी तरह से निर्दोष हैं। जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में भी वे निर्दोष पाए गए हैं। डीआईजी संजीव त्यागी ने प्रकरण को सुना और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले में समुचित निर्देश दिया।

डीआईजी को धीरसेन निषाद ने बताया कि नंदलाल वर्मा पुत्र केशवचंद्र वर्मा, थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के व्योतहरा का निवासी है और उनसे राजनीतिक दुश्मनी रखता है। आए दिन फेसबुक, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अनर्गल आरोप उसके द्वारा लगाए जाते हैं। उसके द्वारा लगाए गए अनेक आरोपों की जांच जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी से कराई गई, जिसमें सारे मामले निराधार और झूठे पाए गए।

उन्होंने बताया कि नंदलाल वर्मा दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और भ्रम फैला रहा है। उसके द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। नंदलाल वर्मा ने स्वयं उन्हें पत्र लिखकर बकाया धनराशि दिलाए जाने का उल्लेख किया था। यही नहीं, नंदलाल ने थानाध्यक्ष रूधौली को जो पत्र दिया था, उसमें भी उनका और लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल का नाम नहीं है।

नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने डीआईजी से मांग की कि नंदलाल के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें अकारण फंसाया जा रहा है। वे पूरी तरह से निर्दोष हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें