Basti : बिजली संकट से जूझ रहा रुधौली, मंडल उपाध्यक्ष पहुंचे ऊर्जा मंत्री के पास

Rudhauli, Basti : भारतीय जनता पार्टी के रुधौली मण्डल उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत सदस्य प्रतीक सिंह ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर रुधौली कस्बे की ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से बहाल कराने की मांग की। साथ ही, मण्डल अध्यक्ष सुजीत सोनी द्वारा दिए गए पत्र को भी मंत्री तक पहुंचाया।

उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बताया कि रुधौली नगर पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत उपकेंद्र पर 33/11 केवीए का एक अलग सब स्टेशन बनाया गया है, जो सिर्फ नगरीय क्षेत्र में विद्युत सप्लाई करता है। समस्या उस समय उत्पन्न हुई जब कस्बे में लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आई।

प्रतीक सिंह ने बताया कि विगत 6 माह में मुख्य ट्रांसफार्मर पांच बार खराब हो चुका है, जिसकी वजह से नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बरसात और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नगर क्षेत्र में जो बिजली मिलती है वह पर्याप्त नहीं है; नगर क्षेत्र को जो बिजली दी जा रही है, वह ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जोड़ी जा रही है। इससे लो वोल्टेज की समस्या तो होती ही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के फीडर पर भी काफी दबाव बन गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग से मुख्य ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन विभाग के कर्मी केवल मरम्मत का कार्य कर इतिश्री कर लेते हैं। अब जब ट्रांसफार्मर एक महीने में तीन बार खराब हो जाए, तो उपभोक्ताओं की समस्या को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने मुख्य ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए निवेदन किया, तो ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि समस्या का अबिलम्ब समाधान किया जाएगा।

रुधौली मण्डल अध्यक्ष ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 9, शिव गुलाम सिंह नगर में शहीद शिव गुलाम सिंह के नाम पर खेल मैदान दर्ज है। उसे मिनी स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों के लिए उचित स्थान मिलेगा, जो उनके खेल भावना के विकास में योगदान दे सकेगा। ऊर्जा मंत्री ने खेल मैदान की मांग पर भी भरोसा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें