
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया आर सी सी मार्ग
Rudhauli, Basti : नगर पंचायत रुधौली के वार्ड संख्या 5, दीन दयाल उपाध्याय नगर वार्ड के डुमरियागंज मार्ग से बनगवां मोहल्ले के शेषराम के खेत तक डूडा द्वारा मार्ग का आर सी सी निर्माण किया गया है। जो पहले से बने इंटरलाकिंग पर ही आर सी सी सड़क को बना दिया गया। नियमो को ताक पर रख कर बनायी गयी आर सी सी सड़क पर पहले दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग कर बाहरी दीवार बनायी गयी। उसके बाद बिना इंटरलाकिंग में प्रयोग किये गये ईंटो को उखाड़े ही उसी पर मामूली गिट्टी डाल कर आर सी सी की सड़क बना दी गयी।
दूसरी ओर आर सी सी की ऊंचाई भी मानक से कम बनायी गई है। कहा जाता है कि मानक विहीन सड़क के निर्माण से उसकी मजबूती पर असर पड़ेगा। लेकिन जिम्मेदार आँखे मूदे हुए है इसी वजह से ठेकेदार का हौसला बढ़ा हुआ है, और मनमानी तरीके से सड़क का निर्माण करवाया गया है। वार्ड संख्या 5 के सभासद अनिल कुमार मौर्या ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि डूडा द्वारा जब भी सड़क बनायी जाती है तब मुझे नही बताया जाता, जिससे सड़क निर्माण में होती कमियों की जानकारी नही हो पाता।
वार्ड के लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी की गयी है। कुछ भी नही सुना, इंटरलाकिंग लगे मार्ग के बाद कच्चे चकरोड पर आगे भी कुछ दूरी तक सड़क बनाया गया है। उसमें भी कच्चे ईंटो का प्रयोग तो हुआ ही है चकरोड की सतह को मजबूत किये बिना ही उस पर मामूली गिट्टी डाल कर आर सी सी का निर्माण कर दिया गया है। लोगों ने कहा कि सड़क पर आरसीसी ढलाई में दो इंच भी सामग्री नही डाली गई है। जिससे सड़क की गुणवत्ता बेहद ख़राब है,सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस सम्बन्ध में पीओ डूडा से बात करने कोशिश की गयी लेकिन बात नही हो सका।













