
बस्ती : मसकनवा मार्ग पर बेनी नगर पुलिया के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेनी नगर निवासी दो युवक अपनी बाइक से किसी कार्य से सिकंदरपुर जा रहे थे। अभी वे गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक ओवरलोड ईंट लदी ट्रॉली के नीचे आ गए।
इस हादसे में सचिन पुत्र तिलक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन पुत्र बुद्धू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए हैं।
खबर लिखे जाने तक मृत युवक का शव सड़क पर ही पड़ा था। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है, वहीं घर में इकलौते चिराग के बुझ जाने से कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/